चिनार कॉर्प्स आतंकियों को भेजेंगे यमलोक
Operation Mahadev Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना और अन्य सुरक्षा बल इन आतंकियों की धरपकड़ की कोशिशों में लगे हुए थे. इसी कड़ी में आज सुबह ऑपरेशन महादेव चलाया गया. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकी मूसा सुलेमानी सहित कुल तीन को मार गिराया गया.जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम के पास हरवान के जंगलों में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सोमवार को तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के मूसा सुलेमानी, अबु हमजा और यासिर के रूप में हुई है. डिप्टी आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि “ऑपरेशन महादेव एक खुफिया सूचना पर आधारित सटीक कार्रवाई थी, जिसे भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. 11 जुलाई को बैसारन क्षेत्र में एक चीनी सैटेलाइट फोन से संदिग्ध गतिविधि का पता चला, जिसके बाद 24 राष्ट्रीय राइफल्स, 4 पैरा और अन्य इकाइयों ने दाचीगाम जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया.” राजीव घई ने आगे बताया कि सोमवार सुबह मुलनार क्षेत्र में दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद अतिरिक्त बल तैनात किया गया. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के ‘ए’ श्रेणी के आतंकवादी हाशिम मूसा उर्फ अबु सुलेमानी, अबु हमजा और यासिर को मार गिराया गया. ये तीनों पहलगाम हमले में शामिल थे. ऑपरेशन में 2 एके-47 राइफल, 1 एम4 कार्बाइन, 17 अंडर बैरल ग्रेनेड, गोला-बारूद, राशन, बर्तन, गर्म कपड़े और कंबल बरामद हुए. यह ऑपरेशन अमरनाथ यात्रा 2025 से पहले घाटी में शांति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.” यह ऑपरेशन स्थानीय बंजारा समुदाय की सूचना और 14 दिनों की निरंतर निगरानी का परिणाम है. हमारी टीमें अब भी क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं, क्योंकि 5-7 अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है.”
7/29/20251 min read

My post content